मोदी ने पैदा किए देश में आर्थिक इमरजेन्सी जैसे हालात

नसीमुद्दीन सिद्दीकीलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी का फैसला लेकर देश में आर्थिक इमरजेन्सी जैसे हालात पैदा कर दिये हैं। 90 फीसदी गरीब, मेहनतकश, मध्यवर्गीय लोग परेशान हैं।

श्री सिद्दीकी ने रविवार को यहां कैम्पवेल रोड स्थित एक्जॉन स्कूल मैदान में पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अरमान खान के पक्ष में भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का आधा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी जनता के अच्छे दिन नहीं आ पाये है।

उन्होंने कहा कि ढाई साल पहले लोकसभा चुनाव में मोदी का नारा था ‘सबका साथ सबका विकास, अच्छे दिन आने वाले हैं’। उन्होंने विदेश से काला धन लाने और सब के खाते में 15 से 20 लाख रुपए पहुंचाने का भी वायदा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोदी ने पाँच सौ और एक हजार के नोट बंद कर दिए।

बसपा नेता ने कहा कि नोट बंद करके मोदी जापान चले गए। मोदी का भाषण दिल भटकाने वाला होता है। वह अब तक अपने भाषणों में सात बार रो चुके हैं और कभी छाती भी पीटते हैं। एक शेर पढ़ते हुए उन्होंने कहा इस तरह अपने गुनाहों को छिपा लेता हूं, देश जब गुस्से में होता है तो रो लेता हूं। नोट बंदी बिना तैयारी के लाया गया फैसला है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद 70 करोड़ के कपड़े पहन चुके हैं। देश जानना चाहता है कि कपड़ों के लिए 70 करोड़ कहां से आए।

सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री बड़े उद्घाटन कर रहे हैं। आगरा हाईवे अभी पूरा होने में चार महीने लगेंगे लेकिन उस उसका उद्घाटन हो गया। मेट्रो की शुरुआत अभी हुई नहीं और उद्घाटन हो गया।मेट्रो की शुरुआत बीएसपी सरकार में ही की गई थी। हमारी योजना थी कि मेट्रो जमीन के ऊपर नहीं नीचे चले। पूरे लखनऊ में एलिवेटेड रोड बनाया जाए ताकि सौ साल तक जाम की स्थिति न बने। जहां रोड बननी थी वहां मेट्रो की लाइन बिछा दी। अपना मकान अपनी दुकान बचाना मुश्किल है। समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है।

बसपा नेता ने कहा कि भाजपा से बीएसपी ने कभी वैचारिक समझौता किया ही नहीं।सपा दो खेमें में बट गई है। दोनों खेमों में जब टिकटों का बंटवारा होगा तो दोनों एक दूसरे को हराने में लगेंगे। प्रदेश में बसपा ही भाजपा को परास्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि सपा ने अपने कार्यकाल में भाजपा से मिलकर चार सौ से ऊपर दंगे कराए।दंगे होते नहीं कराए जाते हैं।

LIVE TV