नवाजुद्दीन ने कराया डीएनए टेस्ट, निकले हिन्दू

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई :  सोनू निगम के विवादित ट्वीट के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नवाजुद्दीन अलग-अलग प्लाकार्ड्स के जरिए यह बता रहे हैं कि वह किस धर्म के हैं. वीडियो में नवाजुद्दीन धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देते नजर आ रहे हैं.

नवाजुद्दीन अपने इस वीडियो में अपना परिचय देने के बाद बता रहे हैं कि उन्होंने कथित तौर पर अपना एक डीएनए टेस्ट कराया, जिसका नतीजा सुनकर किसी को भी हैरानी होना लाजमी है. नवाज के डीएनए टेस्ट में वह 16.66 प्रतिशत मुस्लिम, 16.66 प्रतिशत हिंदू, 16.66 प्रतिशत ईसाई, 10.66 प्रतिशत सिख, 16.66 प्रतिशत बौद्ध और 16.66 प्रतिशत दुनिया के अन्य धर्मों के हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपनी आत्मा का आंकलन किया तो पाया कि वह 100 प्रतिशत कलाकार हैं.

नवाजुद्दीन का यह पोस्ट सोनू के अज़ान ट्वीट के एक सप्ताह बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मुस्लिम नहीं हैं फिर भी उन्हें अज़ान की आवाज से उठना पड़ता है. सोनू ने धार्मिक जगहों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल का विरोध किया था. उन्होंने धर्म की जबरदस्ती को गुंडागर्दी बताया था. सोनू के ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई और कुछ लोगों ने उन्हें एंटी मुस्लिम का टैग दे दिया.

नवाज नंदिता दास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मंटो’ में नजर आएंगे. यह फिल्म पाकिस्तानी लेखक सआदत हसन मंटो की बायोग्राफी है. नवाजुद्दीन की लास्ट फिल्म ‘रईस’ थी.
https://www.facebook.com/FilmPost.in/videos/1321481757934370/

LIVE TV