नाराज सिद्धू ने कहा, मोदी लहर ने मुझे भी डुबो दिया

नवजोत सिंह सिद्धूदिल्ली। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर बरसे। उन्होंने दो टूक कहा, ‘जब मोदी की लहर आई तो विरोधी तो डूबे ही, सिद्धू को भी डुबो दिया।’ भाजपा सरकार से बेहद नाराज लग रहे सिद्धू ने यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझसे कहा गया कि पंजाब की तरफ मुंह मोड़कर भी न देखो, इसीलिए मैंने इस्तीफा दे दिया। सिद्धू अपने लोगों को छोड़ नहीं सकता।’

नवजोत सिंह सिद्धू का हमला

सिद्धू ने कहा, ‘चिडि़या भी आखिरकार अपने घोंसलेे मेंं लौट आती है तो सिद्धू कैसे अपने घर और अपने लोगों को छोड़ सकता है। मैं पंजाब के बारे में सोचना कैसे छोड़ दूं। दुनिया की कोई पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं। कोई पार्टी पंजाब से बड़ी नहीं है।’ सिद्धू ने आगे कहा कि मैं कई बार यह सब सह चुका हूं। मुझे कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ाया गया। फिर पश्चिम दिल्ली से। लेकिन मैं अपने लोगों के साथ कब तक धोखा कर सकता हूं।

उन्होंने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू को 100 बार अपना परिवार, अपनी पार्टी और पंजाब में चुनना हो तो 100 बार पंजाब को चुनूंगा। जहां भी पंजाब के हित की बात होगी, आप मुझे वहां खड़ा पाओगे। मैं सिर्फ पंजाब और अमृतसर की सेवा करना चाहता हूं।’

हालांकि नवजो‍त सिंह सिद्धू ने अपने पूरे बयान में एक बार भी यह नहीं कहा कि उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया। सिद्धू ने यह भी साफ नहीं किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की या नहीं। खबरें थीं कि सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन भी छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के सीएम उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। लेकिन अब भी इस पर असमंजस की स्थिति बरकरार है।

LIVE TV