नया IOS 9.3 अपडेशन पुराने Apple डिवाइस के लिए नहीं

ios_56f617d6c016cएजेन्सी/पुरानी IOS डिवाइस के लिए IOS 9.3 अपडेट्स को वापस ले लिया गया है. पुरानी डिवाइस में कुछ प्रॉब्लम हो रही थी इसलिए इसे वापस ले लिया गया है. Apple कम्पनी ने अपने पेज पर यूजर्स के लिए एक मैसेज लिखा है उन्होंने कहा है कि अगर यूजर्स को अपना Apple ID और पासवर्ड नहीं पता है तो उनके कुछ उत्पाद अटक सकते है. Iphone 4S, 5C और Iphone 5S में इस समस्या को देखा गया है.

कम्पनी ने अपने Ipad Mini और Ipad Touch के बारे में कुछ नहीं बताया है. इसके नए अपडेट से इस जनरेशन के भी Ipad प्रभावित हो सकते है.

इस समस्या को दूर करने के लिए Apple कम्पनी अभी काम कर रही है. यूजर्स पासवर्ड को रीसेट भी कर सकते है. यूजर्स को एक्टिवेशन लॉक फीचर को डिसेबल करने का भी ऑप्शन दिया गया है

LIVE TV