नए साल पर हैकर्स ने देश का किया बुरा हाल, 77.2 करोड़ से ज्यादा ईमेल अकाउंट हैक…

हैकर्स ने नए साल का स्वागत 77.2 करोड़ से ज्यादा ईमेल और दो करोड़ से ज्यादा पासवर्ड लीक कर किया है। इस डाटा का बड़ा हिस्सा क्लाउड स्टोरेज सर्विस मेगा पर था।
सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने इस डाटा लीक का पता लगाकर अपनी वेबसाइट ट्रॉयहंट डॉट कॉम पर डाल दिया है। सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसे कलेक्शन हैशटैग 1 के तौर पर पेश किया है। हंट ने कहा है कि यह कुल 2,692,818,238 पासवर्ड और ईमेल एड्रेस का डाटा है।
नए साल पर हैकर्स ने देश का किया बुरा हाल,
इसे 2008 से अब तक अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर दुनिया भर के उपभोक्ताओं से चुराया गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी जानकारी देकर रीसर्च में मदद की।
इस कलेक्शन में कुल 87 जीबी डाटा की 12,000 फाइलें हैं। हंट ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने पाया कि मेरा पर्सनल डाटा भी इस पर था, जो पूरी तरह सही भी था। हालांकि, मेरा पासवर्ड पुराना था, जिसे मैं कुछ साल पहले इस्तेमाल करता था।’
यह डाटाबेस ‘हैव आई बीन प्वांड’ वेबसाइट पर है। आपको https://www.haveibeenpwned.com पर जाना होगा और अपनी आईडी विंडो में लिखकर एंटर करना होगा।
अगर आपकी ईमेल आईडी सुरक्षित है तो ‘गुड न्यूज – नो प्वांज फाउंड!’ आएगा।
अगर आईडी डाटाबेस में हैं तो ‘ओह नो  प्वांड’ आएगा। अगर आपकी आईडी सेफ नहीं है तो तुरंत पासवर्ड और अन्य गोपनीय ब्योरा बदल लें।
LIVE TV