नए युग का सुपर कंप्यूटर एक सेकेण्ड में करेगा अरबों गणनाएं

नए युग का सुपर कंप्यूटरनई दिल्ली। चीन में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी प्रायोगिक मशीन का निर्माण शुरू किया है जो चीन के महत्वाकांक्षी नए युग का सुपर कंप्यूटर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

नए युग का सुपर कंप्यूटर

यह सुपर कंप्यूटर प्रति सेकंड एक लाख अरब गणनाएं करने में सक्षम होगा। शोधार्थियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

नेशनल सुपर कंप्यूटर सेंटर के उप निदेशक मेंग जियांफेई ने बताया कि केंद्र नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (एनयूडीटी) के साथ मिलकर एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर का निर्माण कर रहा है।

एक्सास्केल कंप्यूटिंग ऐसी कंप्यूटिंग प्रणालियों से संबंधित है, जो प्रति सेकंड एक अरब का अरब गुना गणना करने में सक्षम होती हैं।

मेंग ने कहा कि हमारा उद्देश्य कंप्यूटर को 2020 तक प्रति सेकंड असीमित गणना करने में सक्षम बनाना है।

LIVE TV