धोनी की ‘कप्तानी सलाह’ से फाइनल में पहुंची टीम इंडिया?

धोनीनई दिल्ली। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर हुए एमएस धोनी अब टीम इंडिया के कप्तान भले ही न हों लेकिन अब भी वह जीत की रणनीति बनाने में वह कैप्टन विराट कोहली से आगे हैं। गुरुवार को भी जब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे, तब टीम इंडिया के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थीं। उस समय धोनी ने कप्तान विराट कोहली को ऐसा सुझाव दिया की बांग्लादेश चारों खाने चित हो गया।

बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल और मुशफिकूर रहीम के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई थी और टीम का स्कोर 300 के पार जाने के पूरे आसार दिख रहे थे।

कप्तान कोहली की मुश्किलें बढ़ रही थीं। एक छोर से हार्दिक पांड्या की की जमकर धुनाई हो रही थी। दूसरी तरफ से भी कोई बॉलर कमाल नहीं दिखा पा रहा था। तभी धोनी ने कप्तान विराट कोहली को ‘कप्तानी सलाह’ दी और बांग्लादेश बिखरना शुरू हो गया।

धोनी ने पार्ट-टाइम गेंदबाज केदार जाधव को गेंदबाज़ी करने का सुझाव विराट को दिया और विराट ने मान भी लिया. केदार ने आते ही अपना असर छोड़ा। केदार ने तमीम इक़बाल को क्लीन बोल्ड कर दिया और विकेट के पीछे खड़े धोनी खुशी से झूम उठे। आमतौर पर मैदान में शांत रहने वाले धोनी तमीम के आउट होने पर वह बेहद खुश नज़र आए। केदार यहीं नहीं रुके, उन्होंने मुशफिकुर को भी विराट के हाथों कैच करवाया और बांग्लादेश के मध्यक्रम को तोड़ दिया।

LIVE TV