धर्मशाला की छत गिरने से चार बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर| चरथावल कस्बे में स्थित एक जर्जर धर्मशाला की छत गिरने से उसके नीचे खेल रहे चार बच्चे मलबे में दब गए। मोहल्ले वासियों ने फावड़े से मलबे की मिट्टी हटाकर दबे बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों में से एक की हालत गंभीर है जबकि तीन बच्चों को मामूली चोटें आयी हैं।

लाइव लॉ से साभार
लाइव लॉ से साभार

बच्चों के मलबे में दबने की सूचना से पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची और गंभीर घायल बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया गया। कस्बे के मोहल्ला तीरगरान में एक पुरानी धर्मशाला है। यह जर्जर हालत में है। शनिवार दोपहर धर्मशाला के अंदर दर्जनों बच्चे खेल रहे थे। अचानक धर्मशाला की छत गिर गई। कुछ बच्चे गिरती छत को देखकर भाग खड़े हुए जबकि चार बच्चे मलबे के नीचे दब गए।

बच्चों ने अपने साथियों को दबा देख शोर मचाया तो मोहल्ले में हड़बड़ाहट मच गई। महिलाएं रोते हुए अपने बच्चों की सलामती दुआएं करने लगीं। मोहल्लावासियों ने फावड़े से मलबे को हटाया तो उसके नीचे दबे चार बच्चे सुहेल पुत्र नोशाद , शाहआलम पुत्र अलीशेर, साकिब व सुहांन निकले। तीन बच्चों को मामूली चोट आईं थीं। साकिब की हालत गंभीर थी। उसे पुलिस ने सीएचसी भिजवाया। मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई थी।

प्रस्तुति – आदेश कुमार

LIVE TV