‘द जंगल बुक’ चीन में छायी

d_57164b5142308एजेंसी/ डिज्नी पिक्चर्स कंपनी की हालिया रिलीज फिल्म ‘द जंगल बुक’ फिल्म जब से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. तभी से ही बच्चों की इस पसंदीदा फिल्म ने अच्छी कमाई की है. बता दे की यह फिल्म भारत में रिलीज के महज 10 दिनों बाद 100 करोड़ रुपये कमाने में भी सफल हो गई है. ‘द जंगल बुक’ ने भारत-पाकिस्तान के बाद अब चीन में भी अपना दबदबा कायम किया हुआ है.

तथा अब सुनने में आ रहा है की हॉलीवुड निर्देशक जॉन फेवरो निर्देशित 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने अन्य चीनी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 17 अप्रैल को समाप्त हुए इस सप्ताह के आखिर तक चीनी बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 325 करोड़ रुपये  कमा चुकी है. यह फिल्म यहां 15 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अलग अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है.

इस फिल्म में मोगली का किरदार अभिनेता नील सेठी ने किया है. भारत में यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हुई थी. ‘द जंगल बुक’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक 101.82 करोड़ रुपये की शानदार कमाई को कर चुकी है. इस फिल्म के हिंदी डबिंग में नाना पाटेकर, ओम पुरी, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है. तथा इस फिल्म का हर कोई दीवाना है बॉलीवुड के भी सुपरस्टारों ने इस फिल्म को काफी अच्छा बताया है.

LIVE TV