दो महीने तक चले इलाज के बाद बिल्कुल स्वस्थ्य हुई घड़े में मिली बच्ची, जानिए क्या पूरी सच्चाई

REPORT—AJAY MISHRA

बरेलीः जमीन में दफन घड़े से मिली सीता अब स्वस्थ्य है और ठीक हो चुकी है लेकिन उसका बनवास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 10 अक्टूबर से अब तक चले इलाज के बाद सीता बाल कल्याण समिति दो सौंप दी गई है। जहां से उसे बोर्न बेबी फोल्ड (अनाथालय)में भेज दिया गया है। वही विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा ने बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चाइल्ड लाइन की टीम की गोद में यह वही बच्ची है जो 10 अक्टूबर को घड़े में मिली थी। उसके अपनो ने उसे जिंदा ही श्मशान घाट में घड़े के अंदर बंद करके जमीन में दफना दिया था। लेकिन कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। एक अन्य बच्चे को दफनाने गए परिजनों ने जब वहां खुदाई की तो एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।

जिसके बाद इस बच्ची को घड़े से निकालकर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उस वक्त बच्ची की हालत काफी गंभीर थी जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। अब सीता बिल्कुल स्वस्थ है और उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। वही बाल कल्याण समिति ने बच्ची को बोर्न बेबी फोल्ड के सुपुर्द कर दिया है। जहां पर अन्य अनाथ बच्चों की भी परवरिश की जाती है।

डीएम ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण, जाहिर की नाराजगी

गौरतलब है यह मामला तब और भी ज्यादा हाईलाइट हो गया था जब विधायक पप्पू भरतौल ने बच्ची का नाम सीता रखकर इसे गोद लेने की बात कही थी और फिर लगातार उन्हीं की देखरेख में बच्ची का इलाज चलता रहा और अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

LIVE TV