देश के प्रत्यक्ष कर संग्रह में 25 फीसदी बढ़ोतरी

नई दिल्ली| इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 24.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.24 लाख करोड़ रुपये रहा। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “जून 2016 तक 1.24 लाख रुपये का राजस्व प्रत्यक्ष कर संग्रह से प्राप्त हुआ, जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि की तुलना में 24.79 फीसदी अधिक है।”

इसमें कहा गया है कि जून 2016 तक का कर संग्रह इस बात की ओर इशारा करता है कि इस वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर के वार्षिक लक्ष्य का 14.63 फीसदी वित्त वर्ष 2016-17 के शुरुआती तिमाही में ही जुटा लिया गया है।

बयान में कहा गया, “इस वृद्धि की मुख्य वजह अग्रिम कर जमा करने की जरूरतों में (व्यक्तिगत रूप से भी) पिछले साल के बजट में किए गए बदलाव हैं।”

पहले अग्रिम कर को तीन किश्तों में सितंबर, दिसंबर और मार्च में जमा कराया जाता था। लेकिन वर्तमान वित्त वर्ष से हरेक वित्त वर्ष में व्यक्तिगत स्तर पर भी 15 फीसदी, 30 फीसदी, 30 फीसदी और 25 फीसदी की दर से जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च में अग्रिम कर की किश्तें जमा करानी होगी।

LIVE TV