देव धामों के दर्शन के लिए आगंतुक तीर्थयात्रियों की पुलिस मददगार बनेगी

download (1)उत्तराखंड :
चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी में देव धामों के दर्शन के लिए आगंतुक तीर्थयात्रियों की पुलिस मददगार बनेगी।
इसके लिए शहर में छह पुलिस सहायता केंद्र खोले गए हैं। प्रत्येक केंद्र में तैनात दो कांस्टेबल पूछताछ करने पर तीर्थयात्रियों को यात्रा रूट, होटल, धर्मशाला और परिवहन संबंधी जानकारी देंगे। शनिवार से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा और अन्य तैयारियों को पूरा कर लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चक्रधर अंथवाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को रास्ते में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए श्यामपुर, हरिद्वार रोड पर कोयल घाटी तिराहा, दून मार्ग पर नटराज चौक, संयुक्त यात्रा बस अड्डा, परशुराम चौक, लक्ष्मणझूला रोड पर चंद्रभागा पुल के समीप पुलिस सहायता केंद्र खोले गए हैं।
प्रत्येक केंद्र में शुक्रवार से दो कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। केंद्र में तैनात कांस्टेबल तीर्थयात्रियों से मधुर व्यवहार तो रखेंगे ही साथ ही यात्रा संबंधी जानकारी भी देंगे। इसके अलावा ये कांस्टेबल तीर्थयात्रियों से मनमाने किराए के शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे। यानी पुलिस सहायता केंद्र में तैनात पुलिस कर्मी तीर्थयात्रियों के मार्गदर्शक बनेंगे।
यह है फोर्स की डिमांड
चारधाम यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए कोतवाली ने पुलिस लाइन दून से अतिरिक्त फोर्स की डिमांड की है। कोतवाली प्रभारी पंकज पोखरियाल ने बताया कि यात्रा के लिए पांच उपनिरीक्षक, पांच हेडकांस्टेबल, 40 कांस्टेबल, 10 होमगार्ड, दो प्लाटून पीएसी की डिमांड की गई है। शुक्रवार शाम तक फोर्स आने की संभावना है। फोर्स की तैनाती चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप, त्रिवेणी घाट, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV