दिल्ली विधानसभा चुनाव: खत्म हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, आज जारी हो सकती है लिस्ट

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर  बीते गुरूवार देर रात बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक खत्म हुई. जिसमें सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर गंभीर चर्चा हुई. ये बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई जहाँ प्रधानमंत्री मोदी सहित  पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक

70 सीटों को लेकर हुई गंभीर चर्चा-

बीते गुरुवार दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक बुलाई गयी. जिसमें प्रधानमंत्री सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों को लेकर कई निर्णय लिए गए. मीटिंग कल देर रात तक चली इसलिए पार्टी ने कोई ऐलान नहीं किया लेकिन जल्द ही सभी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने किया रिहा

पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसके लिए पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा कर रही है. ऐसे में कौन कहाँ से उम्मीदवार होगा इसका फैसला अब लिस्ट जारी होने के बाद ही आ पायेगा. पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को करारी मात देते हुए 70 में से 67 सीटों पर अपना परचम लहराया था. इसलिए आप पार्टी बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

LIVE TV