दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर आज शाम से नहीं चलेंगे भारी वाहन

दिल्ली-लखनऊ हाईवेलखनऊ। शिव भक्तों का रैला बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर व्यवस्था को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया है। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर 21 फरवरी की शाम पांच बजे से दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों को बंद कर दिया जाएगा। यहां से निकलने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ में रोककर अन्य मार्गों से निकाला जाएगा। यह व्यवस्था 24 फरवरी की शाम तक जारी रहेगी।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

रूट प्लान के मुताबिक दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से लालकुंआ गाजियाबाद से बुलंदशहर से नरौरा वाया डिबाई से बबराला से बहजोई से चन्दौसी से मुरादाबाद जाएगा। मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात को मवाना रोड से मीरापुर बैराज से बिजनौर कोतवाली होकर नहटौर से धामपुर से काठ होते हुए मुरादाबाद भेजा जाएगा।

मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जनपद अपरोहा से जोया से नौगांवा सादात नुरपूर वाया हल्दौर बिजनौर बैराज से मीरापुर मवाना मेरठ मोदीनगर से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाएगा।

LIVE TV