दिल्ली में बढ़ रहा बीजेपी का कद, फीकी पड़ रही आप की चमक

कुछ ही दिनों में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए इन दिनों राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. जहाँ एक तरफ आम आदमी पार्टी अपनी जीत का राग अलापती दिख रही है वहीँ दूसरी ओर बीजेपी भी किसी मामले में कम नहीं लग रही है. दिल्ली में हुए एक सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में बीजेपी की चमक फिर से बढती नजर आ रही है, वहीँ आप पार्टी की रौनक अब फीकी होती नजर आ रही है.

दिल्ली विधान सभा चुनाव

फीकी पड़ रही आप की चमक, बीजेपी मार सकती है बाजी-

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आईएएनएस/सी वोटर दिल्ली ट्रैकर के सर्वे में कुछ ऐसी बातें सामने आयीं हैं, जिनसे लगता है कि दिल्ली में जीत का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी की चमक अब फीकी पड़ती नजर आ रही है, और बीजेपी इस मामले में बाजी मारती नजर आ रही है. 16 जनवरी से 20 जनवरी के आंकड़ों से पता चला है कि भाजपा ने 2.4 प्रतिशत के साथ अपने मत प्रतिशत में जहां सुधार किया है.

आज का पंचांग, 22 जनवरी 2020, दिन- बुधवार

53.8 प्रतिशत आबादी अभी भी आप के खेमे में-

अगर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में तुलना की जाये तो  16 जनवरी को भाजपा को सिर्फ 26.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने समर्थन दिया था. वहीं इसी दिन आम आदमी पार्टी (आप) को 55.4 प्रतिशत लोगों ने अपना समर्थन दिया था. हालांकि, 16 से 20 तारीख तक कांग्रेस की रेटिंग (3.4 प्रतिशत) में कोई अंतर नहीं आया. दिल्ली के ट्रैकर ने 20 जनवरी सोमवार को लेकर जारी आंकड़े में दिखाया की भाजपा का मत प्रतिशत 29.2 हो गया है. जबकि 53.8 प्रतिशत उत्तरदाता अभी भी आम आदमी के पक्ष में हैं.

LIVE TV