दहेज़ मांगने पर दुल्हन ने लौटाई बारात

Indian-Wedding-Photography-Hands-HD-Wallpaper_57005c9093cd8एजेंसी/ नई दिल्ली : शादी की आधी रस्म हो जाने के बाद अचानक वर पक्ष द्वारा दहेज़ में बाइक और 51 हजार की मांग की गई तो वधू पक्ष सकते में आ गया. यह जानकारी जब दुल्हन को लगी तो उसने हिम्मत दिखाते हुए शादी से इंकार कर बारात को खाली हाथ लौटा दिया. यह घटना दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की है. यहाँ के गुरु रामदास नगर में रहने वाली पायल की शादी मंगोलपुरी के उमेश के साथ तय हुई थी.

16 अप्रैल को दोनों की सगाई हुई. 22 अप्रैल को लक्ष्मी नगर को धर्मशाला में बारात आई. जयमाल की रस्म होने के बाद खान-पान चल रहा था. तभी वर पक्ष ने अचानक बाइक के साथ 51 हजार रु, दहेज़ में मांग लिए.

वधू पक्ष ने अपनी असमर्थता दिखाई लेकिन वर पक्ष नही माना तो दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया. वधू पक्ष ने प्रीत विहार थाने में लडके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दहेज विरोधी क़ानून में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LIVE TV