दहेज हत्या का शिकार हुई महिला, पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट :- फईम खान/रामपुर 

रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर की एक नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया. परिजनों के अनुसार ससुराली  विवाहिता को दहेज के लिए परेशान किया करते थे.

शादी में पर्याप्त दहेज मिलने के बाद भी ससुराली  उससे खुश नहीं थे और दहेज में एक लाख रुपया सोने की चैन अंगूठी और एक भैंस की मांग करते थे.

parijan

दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अंततः उसकी जान ले ली।

परिजनों के अनुसार शादी में मायके पक्ष ने  हैसियत के अनुसार पर्याप्त दहेज दिया गया था. जिसके बाद भी ससुराली और दहेज मांगने लगे.

जिसमें ससुरालियों ने दहेज में एक लाख रुपया सोने की अंगूठी चैन और एक भैंस की मांग की और मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

अयोध्या जाकर भी आखिर क्यों राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी नहीं जाएंगे पीएम मोदी
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया शाहबाद थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की ससुराल में अस्वाभाविक मृत्यु हुई है मायके वालों ने 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साक्ष्य अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV