दलित सरपंच के साथ किया ऐसा बर्ताव

dalit_572483b1dee4fएजेंसी/ कुंभलगढ़ : मजेरा में चल रहे देव भैरू जी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में भोजन करने पंगत में बैठे सरपंच, सहायक सचिव, डाककर्मी सहित एक अन्य दलित को एक व्यक्ति ने अपमानित कर उठा दिया. इस मामले में सरपंच ने एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक मजेरा में पिछले तीन दिनों से चल रही देव भैरू जी मंदिर आयोजन समिति ने कार्यक्रम में मजेरा सरपंच रामेश्वर लाल मेघवाल को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. रामेश्वरलाल गुरुवार दोपहर 2 बजे अपने साथी सहायक सचिव रामलाल मेघवाल, डाककर्मी करमचंद मेघवाल व जगदीश मेघवाल के साथ भोजन करने के लिए पहुंचे. मुख्य पांडाल में भोजन की पंगत में बैठे ही थे कि सामने की पंगत में बैठे भंवर सिंह ने उनको टोक दिया. चारों को दलित होने के कारण पंगत से उठा दिया.

शुक्रवार को सरपंच रामेश्वरलाल ने भंवरलाल के खिलाफ एससीएसटी का मामला दर्ज कराया. इसकी जांच केलवाड़ा डीएसपी चंदन सिंह कर रहे है. घटना को लेकर कुंभलगढ़ मेघवाल युवा मंडल ने आक्रोश जताया. मंडल अध्यक्ष किशन मेघवाल ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV