उत्तर प्रदेश में होगी 3307 दरोगाओं की भर्ती

लखनऊ। प्रदेश में अपने ढीले प्रशासन को लेकर चौतरफा घिरी समाजवादी सरकार जल्‍द ही कानून व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए उत्‍तर प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रकिया चालू करने जा रही है। इसके तहत सरकार ने इस साल 2707 पुरुष और 600 महिला दरोगाओं की भर्ती करने का फैसला लिया है। महिला दरोगा पद के लिए 25 जून और पुरुष दरोगा के लिए 30 जून से आवेदन किया जा सकेगा। इस पद के लिए आन लाइन लिखित परीक्षा होगी।

 दरोगाओं की भर्ती

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बताया दरोगाओं की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चार प्रश्नपत्र होंगे। इसमें सामान्य हिंदी से लेकर आइपीसी और सीआरपीसी के भी सवाल पूछे जायेंगे। चार सौ प्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक पाने वालों को योग्‍य नहीं माना जाएगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 28 मिनट के अंदर 4.8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। खास बात यह है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा की निगरानी के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी।

प्लाटून कमांडर पीएसी : कुल पद 210 (अनारक्षित 105, अन्य पिछड़ा वर्ग 57, अनुसूचित जाति-44, अनुसूचित जन जाति-चार)), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी : कुल पद 97 (अनारक्षित 49, अन्य पिछड़ा वर्ग 26, अनुसूचित जाति-20, अनुसूचित जन जाति-दो पद), उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस : कुल पद 2400 (अनारक्षित-1200, अन्य पिछड़ा वर्ग-648, अनुसूचित जाति-504, अनुसूचित जन जाति-48), आवेदन शुरू होने की तिथि : 30 जून 2016

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-29 जुलाई 2016

चार सौ अंकों के चार प्रश्नपत्रों की आन लाइन लिखित परीक्षा होगी। इसमें एक प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी दूसरा प्रश्न पत्र मूलविधि, संविधान, सामान्य ज्ञान तीसरा प्रश्नपत्र संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा और चौथा प्रश्नपत्र मानसिक अभिरुचि परीक्षा, तार्किक परीक्षा का होगा। इसमें 50 फीसद अंक हासिल करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

महिला उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस (महिला), अनारक्षित पदों की संख्या-300, अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या-162, अनुसूचित जाति वर्ग संख्या-126, अनुसूचित जनजाति की संख्या-12, आवेदन शुरू होने की तिथि-25 जून 2016, आवेदन की अंतिम तिथि-24 जुलाई 2016

LIVE TV