मोदी सरकार के इस कदम से ख़त्म होगा ये बड़ा सिरदर्द

ड्राइविंग लाइसेंसनई दिल्‍ली। केंद्र सरकार जल्द ही आपको एक बड़ी सहूलियत देने जा रही है। मोदी सरकार एक ऐसी व्यस्था करने जा रही है कि जब ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर गाड़ी के कागज मांगे तो आपको एक डिजिटल कॉपी दिखाना होगा और ये देश भर में मान्‍य होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस से निजात

इस कार्ड के आने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन पेपर और पॉल्‍यूशन सर्टिफिकेट कैरी करने के झंझट से निजाद मिल सकती है। साथ ही आपकी गाड़ी के जरुरी कागज सुरक्षित रहेंगे।

डिजिटल इंडिया के दौर में नेशनल इंफॉर्मेटिक्‍स सेंटर(NIC) जल्‍द ही एक एम-परिवहन एप लाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले ऐसा ही तेलंगाना सरकार आरटीए एमवॉलेट नाम से एप लॉन्‍च कर चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार का आने वाला एप पूरे देश में मान्‍य होगा।

इस एम-परिवहन एप में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन पेपर, व्‍हीकल इंश्‍योरेंस और पॉल्‍यूशन सर्टिफिकेट की स्‍कैन कॉपी अपने मोबाइल फोन में आसानी से व सुरक्षित रख सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले 6 महीने में जारी NIC इस एप को कर देगी।

एनआईसी के एक अधिकारी के मुताबिक, एम-परिवहन एप्प में परिवहन से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी। वहीं इसकी मदद लेकर यूजर्स 20 से 30 अलग अलग सर्विस का भी लाभ ले सकते हैं।

एनआईसी के अनुसार यह एप तेलंगाना सरकार के आरटीए-एम वॉलेट से बेहतर होगा। लेकिन आरटीए एप का को मात्र 1 महीने के भीतर 6 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था।

 

LIVE TV