बेहद रंगीन शख्सियत हैं ट्रंप… देखें वो तस्वीरें जो अब तब किसी ने नहीं देखीं

डोनाल्ड ट्रंपनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाक़ात इन दिनों सभी देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन राष्ट्रपति पद से इतर ट्रंप की रंगीन मिजाज शख्सियत भी लोगों से छिपी नहीं है। अपनी इसी इसी शख्सियत की वजह से ट्रंप ज्यादातर लाइम लाइट में बने रहते हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले भी उन्हें लेकर काफी ख़बरें चर्चा में आई थीं। आज हम आपको अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीवन से जुड़े उन पहलुओं से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

देखिए डोनाल्ड ट्रंप के जीवन से जुड़ी वो तस्वीरें जो आज से पहले आपने नहीं देखी होगी।

ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों के इतिहास में अब तक के पहले ऐसे उम्‍मीदवार हैं जिनकी तीन शादियां  हो चुकी हैं। ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना, दूसरी पत्‍नी का नाम मारला मैपल्‍स था और उनकी वर्तमान पत्‍नी मेलानिया है।

डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप की तीन पत्नियां है और इन तीन पत्नियों से उनके पांच बच्चे हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियां है। सबसे खास बात ये कि उनके सबसे बड़े बेटे का नाम डोनाल्ड ट्रंप ही है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने खुद दावा किया कि वो दिन में सिर्फ 4 घंटे ही सोते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप की पत्‍नी इवाना ने ट्रंप पर उनके साथ रेप का आरोप लगाया था। इसके साथ ही वह पहले ऐसे उम्‍मीदवार भी बने जिन पर इतना संगीन आरोप लगा। इवाना ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वर्ष 1989 में ट्रंप ने उनके साथ रेप और मारपीट की थी।

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिता से लगभग 1 करोड़ डॉलर उधार लेकर साल 1975 में अपना कारोबार किया। आज उनकी कंपनी 1000 करोड़ के नेटवोर्थ वाली है। ट्रंप 200 अमीर अमेरिकियों में शामिल है।

डोनाल्ड ट्रंप

फॉक्‍स न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में खुद ट्रंप ने बताया था कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर की ऐसी रकम है जिसे वह जब चाहे तब खर्च कर सकते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति चुनाव से महज डेढ़ साल पहले ही ट्रंप राजनीति में आए थे। लगभग 63 साल बाद अमेरिका को एक गैर राजनीतिक राष्ट्रपति मिला है। ट्रंप से पहले अमेरिका में कोई ऐसा राष्ट्रपति नहीं हुआ जो कसीनो और होटल का मालिक हो।

ट्रंप एक टीवी शो ‘द अप्रैंटिस’ में नजर आए थे और यह एक सुपरहिट टीवी शो था। ट्रंप ने इसके एक शो के लिए 375,000 डॉलर फीस ली थी।

डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप की क्‍लोदिंग लाइन को बांग्‍लादेश और चीन जैसे देशों में मैन्‍यूफैक्‍चर किया जाता है। साथ ही ट्रंप कुछ और ब्रांड्स को आउटसोर्स करते हैं जिनमें गोल्‍फ कोर्स से लेकर कई रियल एस्‍टेट वेंचर्स तक शामिल हैं।

डोनाल्ड ट्रंप

2007 में डोनाल्‍ड ट्रंप ने वोदका का ब्रांड लांच किया था। जर्मनी के शहर म्‍यूनिख में ट्रंप ने एक इंटरव्‍यू दिया और कहा कि उनके पास इतना स्‍टॉक है कि पांच वर्ष तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि आज तक इस वोदका ब्रांड को कभी बेचा नहीं गया।

LIVE TV