मेरठ : डीजीपी से मिलने के लिए लगी शिकायतकर्ताओं की भीड़

डीजीपी मेरठ। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले में कंट्रोल रूम के निरीक्षण के लिए डीजीपी जावीद अहमद को आना था। इससे पहले ही प्रदेश के मुखिया से मिलने के लिए कई शिकायतकर्ता पुलिस लाइन पहुंच गए। एसपी सिटी ओपी सिंह ने शिकायतकर्ताओं को देखा तो उन्हें पुलिस लाइन से बाहर जाने को कहा।

डीजीपी के आने पर पहुंचे लोग

मुजफ्फनगर से आए राजनीतिक पार्टी के एक नेता ने एसपी से कहा कि वे आईजी से समय लेकर यहां आए हैं। उनकी जो समस्या है आईजी को वे बता चुके हैं, लेकिन एसपी ने शिकायतकर्ता की नहीं सुनी और धमकाते हुए पुलिस लाइन से बाहर कर दिया। तीन महिलाएं भी अपनी शिकायत लेकर आई थीं, उन्हें भी एसपी ने बाहर का रास्ता दिखा गया। इसके अलावा पुलिस लाइन के बाहर ठेला लगाकर फल बेच रहे व्यापारियों को पुलिस लाइन से दूर हटा दिया गया।

डीजीपी के आते ही घनघनाने लगे कंट्रोल रूम के फोन-

सूबे के पुलिस मुखिया को कंट्रोल रूम में सब ठीक मिला। हालांकि कंट्रोल रूम की शिकायत रहती है कि फोन कोई रिसीव नहीं करता, लेकिन डीजीपी के आने पर सब कुछ दुरूस्त हो गया। कंट्रोल रूम का नजारा मंगलवार को बदला सा दिखाई दिया। सभी पुलिसकर्मी अलर्ट दिखाई दिए और फोन पर शिकायत भी सुनते मिले। डीजीपी ने महिला पुलिसकर्मी से पूछताछ की और रोजाना आने वाली शिकायतों के बारे में जाना। महिला पुलिसकर्मी ने डीजीपी को रजिस्टर चेक कराते हुए बताया कि वह रोजाना आने वाली शिकायतों का बराबर रख-रखाव करती हैं। पुलिसकर्मी ने सोमवार को प्राप्त हुई शिकायत को भी दिखाया। मंगलवार को आयी शिकायतों को भी डीजीपी को दिखाया गया। महिला पुलिसकर्मी के कार्य को देख डीजीपी संतुष्ट नजर आए।

आबूलेन पर चार नहीं 25 कैमरे लगाओ-

प्रदेश के पुलिस मुखिया को जिले के पुलिस मुखिया ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी के बारे में बताया। बताया गया कि शहर में प्रमुख चैराहों पर कैमरे लगे हैं।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV