डीआईजी राजश्री को तुरंत निलंबित किया जाए : बैंस

livetodaylogoआरक्षणआंदोलन के दौरान मुरथल में महिलाओं के यौन शोषण का मामला उठाने वाले एडवोकेट उत्सव बैंस ने राज्य सरकार की ओर से गठित जांच कमेटी की प्रमुख डीआईजी राजश्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बैंस ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि डीआईजी राजश्री ने मुरथल मामले में सिर्फ सरकार को बल्कि न्यायपालिका और आम जनता को भी गुमराह किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं डीआईजी राजश्री को दिल्ली लेकर गए थे। जहां पीडितों और चश्मदीदों के बयान उन्हें दर्ज कराए थे। उसी समय बॉबी जोशी और पीपी कपूर के बयान भी दर्ज किए गए थे, लेकिन राजश्री ने बाद में मीडिया के सामने कहा कि उन्हें कोई गवाह या पीड़ित नहीं मिला। बैंस ने मांग की कि डीआईजी राजश्री को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में चल रहे इस मामले में अदालत भी मान चुकी है कि राजश्री ने सबको अंधेरे में रखा। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सरकार ने राजश्री की जगह ममता सिंह को मामले की जांच कर रही टीम की कमान सौंपी है।

 

LIVE TV