ठेकेदार की गुंडई, मंडी कर्मी को पीटा

allahabad_landscape_1459195072एजेन्सी/संगम प्लेस स्थित मंडी परिषद कार्यालय में सोमवार को ठेकेदार ने जमकर तांडव किया। ठेकेदार मुंडेरा मंडी में सड़क बनाने का टेंडर लेने संगम प्लेस पहुंचा था। गुंडई से काम लेने पर अड़े ठेकेदार और उसके साथियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ के साथ कर्मचारियों पर हमला बोल दिया और एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने सौ नंबर पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ठेकेदार साथियों समेत भाग चुका था। खून से लथपथ कर्मचारी को अस्पताल भेजा गया। ठेकेदार के सिविल लाइंस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मुंडेरा मंडी में सड़कों की मरम्मत होनी है। इसके लिए टेंडर पड़ने थे लेकिन किन्हीं कारणों से तिथि आगे बढ़ा दी गई। सोमवार को एक ठेकेदार संगम प्लेस स्थित मंडी परिषद के कार्यालय पहुंचा और कर्मचारियों से टेंडर प्रक्रिया के बजाए सीधे उसे काम देने को कहा। कर्मचारियों ने ऐसा करने से मना किया और टेंडर डालने की बात कहीं। ठेकेदार को यह नागवार गुजरा और उसने कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार वहां से चला गया। दिन में करीब डेढ़ बजे ठेकेदार 10-12 लोगों को लेकर कार्यालय पहुंचा और वहां बैठे एकाउंटेंट श्रीकांत से उलझ गया।

इस बीच कहा-सुनी बढ़ी तो ठेकेदार और उसके साथियों ने कार्यालय में कुर्सी, मेज आदि पटककर तोड़ा डाली। डंडे और हाकी से लैस ठेकेदार और उसके साथियों ने श्रीकांत पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की। इससे उनके सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई। श्रीकांत के खून से लथपथ होने के बाद ठेकेदार और उसके साथी भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रीकांत को उपचार के लिए भेजा। बाद में श्रीकांत की ने ठेकेदार विवेक सिंह भदौरिया के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मंडी परिषद के उप निदेशक निर्माण बलबीर सिंह ने बताया कि कुछ लोग कार्यालय में आए बिना कारण तोड़फोड़ और कर्मचारियों पर हमला किया।

LIVE TV