अमृतसर-हावड़ा डुप्लीकेट एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी

ट्रेन में डिलीवरीशाहजहांपुर। रेलगाड़ी में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने किसी तरह चलती ट्रेन में डिलीवरी कराई गई। ट्रेन में नवजात की किलकारी गूंजने लगी। ट्रेन रुकने पर जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े :-नाबालिग लड़की को जबरन छह दिन तक रखा गया थाने में, छोड़ने के लिए पैसे मांगने का आरोप

अमृतसर से हावड़ा जाने वाली डुप्लीकेट एक्सप्रेस की महिला बोगी में बिहार की एक महिला सफर कर रही थी। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। तब गार्ड को सूचना दी गई। गार्ड ने कंट्रोल को पूरी जानकारी दी। इस बीच महिलाओं ने महिला की डिलीवरी कराई।

यह भी पढ़े :-पीएम मोदी की राह पर सीएम योगी, ‘MAKE IN INDIA’ की तर्ज पर ‘ MAKE IN UP’ की शुरुआत

ट्रेन में किलकारी गूंजने पर रात करीब नौ बजे शाहजहांपुर में ट्रेन को रोका गया। जीआरपी के एसओ विजय बहादुर वर्मा ने एंबुलेंस बुलाया। उसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।

LIVE TV