टीम इंडिया का कोच चुनने के लिए बीसीसीआई ने लिया झूठ का सहारा

टीम इंडियानई दिल्ली। बीसीसीआई ने धर्मशाला में आधिकारिक रूप से कहा था टीम इंडिया के नए कोच के चुनाव के लिए खिलाडि़यों से भी बात की गई है। हालांकि अब यह बात सामने आ रही है कि ऐसा नहीं है।

कुछ खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच के चुनाव को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाड़ी से कोई सलाह नहीं ली गई थी। बोर्ड ने सलाहकार समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के अलावा समन्वयक संजय जगदाले को मुख्य कोच के पद के लिए सारे नामों को शार्टलिस्ट करने का अधिकार दे रखा था।

इसके बाद बोर्ड ने क्रिकेट कमेटी से सदस्यों की सलाह पर अंतिम फैसला ले लिया। हालांकि अंतिम फैसला करने से पहले जब शास्त्री और कुंबले के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी तब कुछ भारतीय खिलाड़ियों रवि शास्त्री को कोच बनाए जाने को लेकर अपना समर्थन दिया था। हालांकि खिलाड़ियों की तरफ से कोई नहीं आया था। खबरों के मुताबिक टीम के अंदर कई खिलाड़ी कुंबले या शास्त्री को कोच के पद पर चाहते थे। खैर अभी ये पता नहीं कि ये कितना सच और कितना गलत है लेकिन सवाल तो बनता ही है।

LIVE TV