टीका महोत्सव की शुरुआत, लोग कोरोना के नियमों का पालन कर लगवा रहे टीक

वाराणसी। कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीका महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत अब रविवार से कोविड टीका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ही 11 से 14 अप्रैल तक कोविड टीका महोत्सव के तहत मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी कर ली है। इसका उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना है। ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके।

बता दें कि इसी शुरुआत भी हो चुकी है यूपी के वाराणसी के ज़िला अस्पताल में टीका महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां एक महिला ने बताया, टीका महोत्सव पर आज मैंने टीका लगवाया है,अपने को सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है और साथ ही मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी का पालन कर तथा बार-बार हाथ धोकर हम सुरक्षित रहे सकते हैं।

LIVE TV