टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार सख्त, स्वास्थ्य विभाग को दिए कड़े निर्देश

रिपोर्ट:-नफीस अली/मैनपुरी

उत्तर प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कई बच्चे व गर्भवती महिलाऐ  टीकाकरण से वंचित रह जाती है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश देते हुए टीकाकरण  मिशन इंद्रधनुष 2.0 के अंतर्गत लक्ष्य को पूरा करने की बातकी यह अभियान 2 दिसंबर सेपोरे प्रदेश के साथ जनपद मैनपुरी में भी चलाया जाएगा.

abhiyaan

जिसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार पांडे नेटीकाकरण के तहत लोगो में जागरकता लेन के लिए एक प्रेस वार्ता की  जिसमें उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा के मीडिया के माध्यम से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता करे जिससे तीन माह से लेकर 2 साल तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाऐ  टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप सेघर से बाहर निकलकर टीका लगवाए.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद मैनपुरी के पी एच सी जागीर किशनी कुचेरा बेवर टीकाकरण अभियान के लिए चयनित किया गया है जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी द्वारा किया जाएगा जिसकी शुरुआत 9:00 बजे से की जाएगी इस अभियान में आशा एएनएम आंगनबाड़ी के सहयोग से हेड काउंट सर्वे कराकर लक्ष्य प्राप्त को माइक्रो  प्लान तैयार किया गया है.

फतवों की नगरी देवबन्द मे कोतवाली मे प्रेमी युगल का निकाह, दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद लिया फैसला

जिसके अंतर्गत जागीर में  638 बच्चे 319 गर्भवती महिला मानपुर हरी 1161 बच्चे 502 गर्भवती महिला कुचेरा में 521 बच्चे 198 गर्भवती महिलाऐ  टीकाकरण से वंचित हैउन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 3464 बच्चे व 1228  महिलाऐ शामिल है जिसके लिए जनपद मैनपुरी में 98 उप केंद्र लगाकर टीकाकरण कराया जाएगा.

जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ आशाओं बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग युवा कल्याण विभाग श्रम रोजगार समाज कल्याण विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अलावा डिफेंस रेलवे गृह विभाग जनसंपर्क विभाग सहयोग करेंगे.

LIVE TV