ड्रीम रोड का सपना साकार, जल्द ही हटेगा खंभों से झूलता तार

झूलते तारलखनऊ। सीएम की ड्रीम रोड से जल्द ही झूलते तार और खंभे हट जाएंगे। केस्को लालक्ष्मली से फूलबाग तक ओवरहेड लाइनों को अब भूमिगत करने जा रहा है। यह काम दिल्ली की सुमाजा कंपनी करेगी। इसके लिए नगर निगम ने एनओसी जारी कर दी है। छह महीने में अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

झूलते तार से अब मिलेगी निजात..

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ड्रीम रोड नरोना से गोल चौराहे तक है। अब शहर की इस लाइफ लाइन को केस्को चकाचक करने जा रहा है। इसके लिए लालक्ष्मली से फूलबाग तक भूमिगत केबिल बिछाने की तैयारी हो रही है। एनओसी के लिए केस्को अफसरों ने नगर निगम को 48 लाख रुपए दे दिया है। केस्को को एनओसी मिल गई है।

एक हफ्ते में कंपनी काम शुरू कर देगी। केस्को के डायरेक्टर टेक्निकल राधेश्याम ने बताया कि 18 करोड़ रुपए से फूलबाग से लालक्ष्मली तक की लाइनें भूमिगत होंगी। इससे सड़क की काफी जगह खाली हो जाएगी।

LIVE TV