जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भारत में दिया गया ‘आधार कार्ड’

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से शुक्रवार को गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रहमान ने कई अहम खुलासे किए हैं। इसके जरिए सेना अब आतंकियों की भारत में घुसपैठ के नए रास्ते पहचान रही है।

जैश-ए-मोहम्मद

इस बीच एक चिंता की बात भी सामने आई है। सेना के मुताबिक अब्दुल रहमान समेत कई आतंकियों को भारत में घुसने के बाद आधार कार्ड मिला है। इसमें उसका नाम शबीर अहमद खान बताया गया है और पिता का नाम गुलाम रसूल खान है। बरामद कार्ड का नंबर 647856225315 है।

जैश-ए-मोहम्मद की साजिश नाकाम

सेना की 19 इनफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जेएस नैन के मुताबिक सेना पता लगा रही है कि आधार कार्ड असली हैं या नकली। सेना इन आतंकियों की नई साजिशों का भी पता लगा रही है।

जनरल नैन के मुताबिक अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी सेना के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि सेना को सूचना मिली थी कि पांच आतंकी सीमा पार से घुस आए हैं। इनमें से सरगना अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य चार आतंकियों की खोजबीन में सेना लगी हुई है।

मेजर नैन के मुताबिक, बाकी चार आतंकियों के उत्तरी कश्मीर में होने की आशंका हैै। जैश कमांडर अब्दुल रहमान के पास एके राइफल, एके राउंड 4 ग्रेनेड और वायरलेस सेट बरामद किया गया है। अब्दुल रहमान मुजफ्फराबाद का रहने वाला है। वह इस साल फरवरी में घाटी में दाखि‍ल हुआ था। आतंकी को जैश के छह लोगों के समूह में शामिल फिदायीन बताया गया है।

LIVE TV