जेवर में बनेगा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट, केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी

जेवर हवाईअड्डेनई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेवर हवाईअड्डे के पहले चरण को मंजूरी दे दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जेवर में हवाईअड्डे के पहले चरण के लिए साइट की मंजूरी पांच साल में पूरी की जानी है। जिसके लिए सरकार ने तीन हजार हेक्टेयर भूमि की पहचान भी कर ली है और प्रथम चरण में केवल एक हजार हेक्टेयर भूमि का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे के बनने से पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा, वृन्दावन, मथुरा, मेरठ, अलीगढ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर तथा मुरादाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र में आर्थिक विकास तो होगा ही इसके साथ साथ पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और रोजगार और व्यवसाय के अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : योगी राज में महिलाओं की आवाज हुई और भी बुलंद, बस डायल करना होगा 181

परियोजना का विवरण देते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण पर 10,000 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।

LIVE TV