जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत ख़राब, लड़ रहीं ज़िन्दगी से जंग !

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने बताया कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं. पार्टी की ओर से बताया गया कि पिछले एक हफ्ते में उनकी सेहत में तेजी से गिरावट आयी है.

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी 73 साल की खालिदा जिया की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं.

जिया पिछले साल फरवरी से ढाका में 200 साल पुरानी जेल में बंद है. वह भ्रष्टाचार के दो मामलों में 10 साल के जेल की सजा काट रही है.

फिर EVM पर खड़े हुए सवाल, कुमारस्वामी बोले- ‘बैलेट पेपर से कराये जाएं चुनाव !’  

ढाका ट्रिब्यून ने सरकार के हवाले से कहा कि, ‘खालिदा जिया जिंदगी और मौत के बीच फंसी है. खालिदा को जेल में रखना, उन्हें जमानत न देना संविधान और मानवाधिकार के विपरीत है क्योंकि किसी भी मामले में उनकी दोषसिद्धि का सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम रूप से निस्तारण नहीं किया है.

 

LIVE TV