जेल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह, दिए ये 16 निर्देश

Report-ABHISHEK

लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी सुबह जिला कारागार पहुंचे जहां उन्होंने जेल में बंद कैदियों के साथ जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया अपर मुख्य सचिव गृह ने जिला कारागार की हाई सिक्योरिटी बौरको के साथ आदर्श कारागार और नारी बंदी निकेतन का भी जायजा लिया इस दौरान जिला कारागार में मिली खामियों को लेकर उन्हें दुरुस्त करने का अधीनस्थों को दिशा निर्देश ।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की निर्माण निगम के द्वारा बनाई गई जेल अभी पूरी तरह हैंड़ ओअर नही हुई है जिसमे तमाम खामियां हैं जिन को दुरुस्त करने की जरूरत है निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन खामियों को सुधारा जाएगा इसके साथ ही जेल में पुराने सीसीटीवी कैमरों की जगह अपग्रेट कर नए दो सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और जेल चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की व्यवस्था की जाएगी जिससे बंदियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

आपको बता दें राजधानी के गोसाईंगंज स्थित जिला कारागार , आदर्श कारागार , नारी बंदी निकेतन का अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने 4 घंटे तक जेल परिसर के अंदर रहकर निरीक्षण किया इस दौरान जेल अधिकारियों से जेल परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और जेल में मिली खामियों को लेकर अधीनस्थों को 16 बिंदुओं का दिशा निर्देश देते हुए उसे जल्द दुरुस्त करने की बात कही

अपर मुख्य सचिव के

1–जेल के भवन व सोलर पॉवर प्लांट व सीवेज handover नहीं हुआ हैं । Detailed प्रस्ताव व कार्यवाही शासन स्तर पर निर्माण निगम के साथ प्रस्तावित की जाय।

2- जेल में CCTV upgrade कर कैमरा की संख्या 200 तक करायी जाय , प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन में प्रस्तुत हो ।

3- जेल के चिकित्सालय में डिजिटल XRAY व ULTRASOUND की व्यवस्था हेतु बजट प्राप्त कर क्रय की कार्यवाही 15 दिन के भीतर की जाय ।

4- जेल में स्टाफ़ की कमी का विवरण प्रस्तुत किया जाय ।

5 जेल में महिला क़ैदियों की individual शिकायत पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय ।

6- जेल के कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पंचायत गोसाईंगंज के साथ प्रस्ताव शासन को दिया जाय ।

7- जेल में मज़दूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव ज़िलाधिकारी द्वारा 10 दिन में भेजा जाय ।

8- जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था को निस्तरित किया जाय।

9- जेल में STP की व्यवस्था हेतु ज़िलाधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक expert से study करकर प्रस्ताव प्रदान करें।

10 – जेल में महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय । खेल सामग्री की व्यवस्था की जाय ।

11–सीसीटीवी की फीड 60 दिन सुरक्षित रखी जाय ।

12- मुलाक़ाती की व्यवस्था ऑनलाइन हैं। डीजी जेल ऑनलाइन व्यवस्था हेतु समस्त जेल का विवरण 10 दिसम्बर तक उपलब्ध करायें।

13- आवासीय परिसर का ट्यूबवेल फेल हो गया हैं। डीजी जेल 10 दिसम्बर तक आख्या उपलब्ध करायें।

14- जेल अधीक्षक को किसी भी स्टाफ़ की कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है ।

दुल्हन सवार बोलेरो खाई में पलटने से बहन सहित दो की मौत, 5 घायल

15- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जेल की व्यवस्था चुस्त है एवं coordination बेहतर है ।

16- जेल के अंदर illegal mobile की सुविधा नहीं है यह ensure किया जाए।

LIVE TV