जेपी नड्डा बोले- जिनको रक्षा करनी चाहिए वही इस हिंसा के जिम्मेदार

दो दिन के कोलकाता दौरे पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा,जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है। यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे। जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं।

BJP main opposition in Bengal, will continue to spread its ideology', says JP  Nadda after West Bengal poll results

जे.पी.नड्डा ने कहा, जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं। ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बंगाल को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प को हम आगे बढ़ाएंगे। विकास की एक नई कहानी हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निभाएंगे

LIVE TV