पांच देशों के टूर्नामेंट के लिए जूनियर महिला हॉकी टीम का ऐलान

भारतीय जूनियर महिला हॉकीनई दिल्ली: पांच देशों के अंतर्राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी की घोषणा की गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेन के वालेंसिया में 24 से 30 अक्टूबर तक होगा।

मिडफील्डर सोनिका को 20 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी गई है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। रश्मिता मिंज को उपकप्तान बनाया गया है।

इसके साथ ही सोनल मिंज और दिव्या खेपे टीम की गोलकीपर होंगी और रक्षात्मक पंक्ति में रितु, गगनदीप कौर, महिमा चौधरी, अश्मिता बारला और सलीमा तेते शामिल रहेंगे।

वालेंसिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मिडफील्ड को करिश्मा यादव और उदिता के अलावा मनप्रीत कौर, नवनीत कौर और नवप्रीत कौर संभालेंगी, वहीं फारवर्ड में अल्का डुंगडुंग, ज्योती, पूजा यादव, अमरिंदर कौर होंगी।इस टूर्नामेंट में भारत को जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन और बेल्जियम की टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी।

भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के कोच बलजीत सिंह सैनी ने कहा, “महिला टीम के लिए यह टूर्नामेंट एक अच्छा अनुभव होगा, क्योंकि हमने शीर्ष यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेला है और कई टीमों के लिए यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला अनुभव होगा। साई, भोपाल में महिला खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में जमकर अभ्यास किया और उनके इस अभ्यास का महिला हॉकी टीम के कोच नील हॉगुड ने काफी करीबी तौर से निरीक्षण किया है।”

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम :

गोलकीपर : दिव्या थेपे, सोनल मिंज

डिफेंडर : सलीमा तेते, अश्मिता बारला, रश्मिता मिंज (उपकप्तान), रितु, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर

मिडफील्डर : उदिता, मनप्रीत कौर, करिश्मा यादव, नवप्रीत कौर, सोनिका (कप्तान), नवनीत कौर

फारवर्ड : ज्योती, पूजा यादव, अल्का डुंगडुंग, संगीता कुमारी, अमरिंदर कौर, ज्योती गुप्ता

LIVE TV