जुलाई में आधा महीने रहेगी बैंक हॉलिडे, जानिए किस दिन रहेगी छुट्टी

जुलाई शुरू हो रहा है और इसके साथ ही बैंकों में नए महीने का टाइम टेबल लागू हो जाएगा। ऐसे में जुलाई के लिए बैंक हॉलिडे की नई लिस्ट चेक करनी जरूरी है।

केंद्रीय रिजर्व बैंक बैंकों के लिए छुट्टी की घोषणा करता है। अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों और त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां होती हैं। बैंक भी इसी हिसाब से छुट्टियां लागू करते हैं। कुल छुट्टियां मिलाकर देखें तो इस महीने बैंकों की कुल 15 छुट्टियां पड़ रही हैं। इनमें से सात वीकेंड की छुट्टियां होंगी, बाकी त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे। इसके हिसाब से सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंक बंद रहेंगे।

इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। 1 जुलाई को रथयात्रा है, हालांकि इस दौरान बस ओडिशा में ही बैंक बंद रहेंगे। वहीं इस महीने बकरीद की छुट्टी भी रहेगी। इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और पांच रविवार की छुट्टियां भी रहेंगे।

बैंकों में अवकाश

  • 1 जुलाई (शुक्रवार) रथ यात्रा
  • 7 जुलाई (गुरुवार) खर्ची पूजा
  • 9 जुलाई (शनिवार) ईद-उल-अदहा (बकरीद)/दूसरा शनिवार
  • 11 जुलाई (सोमवार) ईद-उल-अजहा (जम्मू व कश्मीर)
  • 13 जुलाई (बुधवार) भानू जयंती (सिक्किम)
  • 14 जुलाई (गुरुवार) बेन दिएनखलाम (मेघालय)
  • 16 जुलाई (शनिवार) हरेला (उत्तराखंड)
  • 23 जुलाई चौथा शनिवार
  • 26 जुलाई (मंगलवार) केर पूजा (त्रिपुरा)
LIVE TV