जिस माँ की ‘पिटाई’ का था TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप, उस माँ ने आज तोड़ा दम, BJP भड़की

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच अब उत्‍तर 24 परगना में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की बुजुर्ग मौत पर सियासत गरमा गई है। मृतक शोवा मजूमदार 85 साल की थीं। बता दें कि एक महीने पहले कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार के घर पर हमला कर दिया था। गोपाल मजूमदार ने आरोप TMC कार्यकर्ताओं आरोप लगते हुए कहा था कि उन्होंने उनकी माँ के साथ भी मारपीट की है। शोवा मजूमदार की मौत के बाद से बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है।

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मृतक परिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी की मौत से बहुत दुखी हूं, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था। उनके परिवार के दुख और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेंगे। बंगाल हिंसा मुक्त कल के लिए लड़ाई लड़ेगा, बंगाल हमारी माताओं और बहनों के लिए सुरक्षित राज्य के लिए लड़ाई लड़ेगा।”

वहीँ इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा, ” बीजेपी वर्कर गोपाल मजूमदार की उसके घर के सामने ही टीएमसी समर्थक से एक महीने पहले झड़प हो गई थी जिस दौरान गोपाल नीचे गिर गया था। इसे देख कर उनकी माँ को लगा कि उनके बेटे के साथ हाथापाई हुई है। वह गुस्सा में तेजी से भागते हुए आईं और इसी दौरान वह भी गिर पड़ी थी।” इसके साथ ही वरिष्ठ सांसद ने कहा कि कई बीमारियों से पीड़ित 85 वर्षीय महिला का आज निधन हो गया है। उनके निधन का दुख है, लेकिन इसका गोपाल और टीएमसी समर्थक के बीच झड़प से कोई लेना-देना नहीं है।

LIVE TV