जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी , अब जियो टीवी पर होगा श्री गोविंद देवजी मंदिर के आयोजनों का सीधा प्रसारण

पुरे भारत में जियो कई करोड़ो ग्राहक बन चुके हैं। बतादें की जियो टीवी यूजर्स के लिए अब बड़ी खुसखबरी हैं अब जयपुर के श्री गोविंद देवजी मंदिर परिसर में होने वाले सभी आयोजन और आरतियों का सीधा प्रसारण अब आप अपने फोन पर देख सकेंगे।

 

 

खबरों के मुताबिक जियो ने अपनी टीवी एप जियो टीवी पर ग्राहकों को एक और तोहफा देते हुए बड़ा एलान किया है। वहीं जियो टीवी के यूजर्स अब जयपुर के श्री गोविंद देवजी मंदिर परिसर में होने वाले सभी आयोजन और आरतियों का सीधा प्रसारण अपने फोन पर देख सकेंगे।

भारत की सबसे बड़ी कंपनी ऑटो इंडस्‍ट्री में चल रही आर्थिक मंदी , कर्मचारियों को निकला जा रहा हैं तेजी से…

दरअसल मंदिर प्रशासन ने भी जियो टीवी पर इस प्रसारण की पुष्टि की है। शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस सेवा की शुरुआत होगी। जियो टीवी एप के यूजर्स जियो टीवी एप के डिवोशनल श्रेणी में इस चैनल को देख सकते हैं। जियो ने भी इस प्रसारण के लिए तैयारी की है और मंदिर प्रांगण में तीन एचडी कैमरे लगाकर लगाए हैं। बता दें कि जल्द हीकनक घाटी से श्री राधा माधव मंदिर और मनसा माता मंदिर का सीधा प्रसाारण भी जियो टीवी पर होने वाला है।

 

LIVE TV