जिम्मेदार अफसरों की बड़ी लापरवाही,  बरेली-इटावा हाईवे पर रामगंगा पुल की हालत जर्जर…

REPORTER—DILIP

PLACE-FARUKKHABAD

बरेली-इटावा हाईवे पर रामगंगा पुल की हालत बेहद ही जर्जर होने लगी है. पुल पर जहां बेशुमार गड्ढे हो गए हैं. वहीं सड़क निर्माण पर डाली गई सरिया तक नजर आने लगी है. खास बात यह है कि ऐसी खतरनाक स्थिति को भी जिम्मेदार अफसरों ने नजर अंदाज कर दिया है.और हजारो की संख्या में लोग जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है लेकिन जिम्मेदारों की आखे बंद है.

 

 

फर्रुखाबाद में इटावा और बरेली को गंगा के ऊपर से जोड़ने के लिए रामगंगा पुल है. यह पुल तकरीबन 35 साल से अधिक पुराना है.  इस पुल के रखरखाव का जिम्मा सेतु निगम का है. मगर, हकीकत यह है कि अब इस पुल पर आते ही वाहन हिचकोले खाने लगते हैं. रफ्तार एकदम थम सी जाती है. इसकी मुख्य वजह पुल पर बन चुके अनेक गड्ढे हैं. गड्ढों से निकले सरिया के कारण आए दिन टायर भी फटते रहते हैं.

द्वाराहाट तहसील में कांग्रेस का धरना , प्राधिकरण के खिलाफ तहसील ने की नारेबाजी …

दरअसल कुछ जगहों पर सरिया निकलकर ऊपर आ गए हैं. अगर अनदेखी का यही हाल रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.राहगीरों के अनुसार,इस पुल का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था और पुल में बड़े बड़े गड्ढे हो गये है और पुल का सरिया कई जगह से टुट चुका है.अगर शीघ्र मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो यह गड्‌ढा कभी भी बड़ा गड्ढा का रूप ले सकता है और गंभीर दुर्घटना घट सकती है.

लेकिन अब ऐसी खतरनाक स्थिति को जिम्मेदार अफसरों ने नजरअंदाज कर दिया है. पुल के ज्यादातर पिलर के जोड़ खुले होने के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इसको देखने बाला कोई नहीं  है.

LIVE TV