जामिया और AMU प्रदर्शन पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, प्रदर्शन पर जारी हुई थी याचिका

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में गर्मागर्मी लगातार बनी हुई है. देश के नामी गिरामी शिक्षा संस्थानों जैसे जामिया मिलिया और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट इन प्रदर्शन को लेकर दाखिल हुई तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ को इस मामले की सुनवाई करनी है. बीते दिनों AMU और जामिया जैसे संस्थानों में नागरिकता कानून का जमकर विरोध हुआ.

जामिया और AMU प्रदर्शन

दिल्ली सहित पूरे देश में फैली प्रदर्शन की आग-

आपको बता दें कि पहले ही असम सहित कई राज्यों में नागरिकता कानून को लेकर उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने वालों ने सार्वजनिक संपत्ति सहित सरकारी बसों और बाइको को निशाना बनाया. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग के साथ साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तक पहुंची , छात्रों ने किया प्रदर्शन…

पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों के जामिया यूनिवर्सिटी में घुसने को लेकर सभी विद्यार्थियों को बाहर निकालना पड़ा. जिसमें कई छात्र घायल हुए और कई को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही एएमयू 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया.

LIVE TV