ब्रिटेन बनेगा जापान से चावल खरीदने वाला पहला यूरोपीय संघ देश

जापान से चावललंदन| ब्रिटेन जापान से चावल का आयात फिर से शुरू करने वाला यूरोपीय संघ (ईयू) का पहला देश बनने जा रहा है। फुकुशिमा ने इतिहास की सबसे घातक परमाणु आपदा का सामना किया था।

जापान से चावल खरीदेगा ब्रिटेन

फुकुशिमा के मूल निवासियों और एक स्थानीय जापानी कृषि सहकारी समिति के संयुक्त प्रयास के फलस्वरूप फुकुशिमा में उपजे चावल जुलाई से लंदन के स्टोर्स में उपलब्ध होंगे समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, समूह चावल की एक किस्म ‘तेन नो त्सुबू’ यानी ‘आकाश का अनाज’ का 1.9 टन निर्यात करने में सफल हुआ है।

जापानी विदेश मंत्रालय के मार्च के आंकड़े के मुताबिक, 34 देशों ने रेडियोधर्मी प्रदूषण के डर से फुकुशिमा प्रांत और उसके आसपास उपजे उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

ईयू ने जनवरी से चाय, पशुधन उत्पादों और फलों (एक फल पेरसिमो को छोड़कर) के आयात को बिना किसी प्रमाणन के मंजूरी दे दी थी। हालांकि फुकुशिमा से आने वाले चावल को ईयू में लाने के लिए यह पुष्टि करनी होगी कि वह जापान में या जिस देश में यह मंगाया गया है, वहां के रेडियोधर्मी परीक्षण में सही पाया गया है।

परमाणु दुर्घटना के बाद मलेशिया और सिंगापुर के बाद ब्रिटेन फुकुशिमा से चावल का आयात करने वाला दुनिया का तीसरा और ईयू में पहला देश होगा।

LIVE TV