जानेत इवांस ने कहा, मोहम्मद अली से मिली प्रेरणा

जानेत इवांसलॉस एंजेलिस। पूर्व दिग्गज महिला तैराक जानेत इवांस ने पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन मोहम्मद अली के निधन पर शोक जताया है।

इतिहास के महान मुक्केबाज का निधन स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को हुआ। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

1966 अटलांटा ओलम्पिक खेलों में अली को ओलम्पिक मशाल पास करने वाली जानेत ने कहा, “अली सच में एक महान एथलीट थे। एक ऐसे एथलीट, जो खेल से परे एक वैश्विक छवि बने।”

तैराकी में चार बार ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता रहीं अमेरिका की जानेत इवांस ने कहा, “उन्होंने मुझे और विश्व के लाखों अन्य लोगों को बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। 1966 में अटलांटा ओलम्पिक खेलों में उन्हें ओलम्पिक मशाल पास करना मेरे लिए करियर का सबसे बेहतरीन पल था।”

74 वर्षीय दिग्गज मुक्केबाज अली काफी समय से पार्किं संस बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने शुक्रवार को एरिजोना के फीनिक्स के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।

LIVE TV