जानें 74वें स्वतंत्रता दिवस सामरोह में देश को संबोधित करते वक्त पीएम मोदी को आई किसकी याद

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप ने स्वतंत्रता दिवस के जश्न के तरीके को भी बदलकर रख दिया है। देश आज(15 अगस्त 2020) को 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इसके साथ ही पीएम ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित भी किया।

लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई बदलाव देखने को मिले। इस बात का ज़िक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए किया। पीएम ने हर साल की तरह इस साल अपने सामने छोटे-छोटे बच्चों को ना देखकर उन्हें बहुत मिस किया। उन्हें छोटे-छोटे बच्चों की याद आ गई, जो हर साल उनके सामने कतार में बैठे होते थे। आपको बता दें, इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में यह बच्चे शामिल नहीं हो सके और पूरे कार्यक्रम में सीमित मेहमानों को ही बुलाया गया था। 

LIVE TV