जानें वो 10 ख़ास बातें जो ‘ट्यूबलाइट’ को बनाती हैं ‘ब्लॉकबस्टर’

ट्यूबलाइटनई दिल्ली : सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद फिर लोगों को रिझाने आ रही है सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’। बच्चों के प्रति सलमान खान का लगाव किसी से छुपा नही है। चाहे कोई इवेंट हो या फैमिली गैदरिंग, सलमान अक्सर बच्चों के साथ ही देखे जाते हैं। यही वजह है कि बच्चों के बीच सलमान काफी पॉपुलर हैं। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में 10 साल के मातिन रे टांगू भी एक बेहद खास भूमिका निभा रहे हैं।

आइए आपको ‘ट्यूबलाइट’ के रिलीज होने से पहले ही कुछ ऐसी ही खास बातें बताते हैं, जिससे आप अभी तक अंजान हैं।इन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ लगातार खबरों में टिमटिमाती नजर आ रही है। लेकिन क्या आपको पता है। ये 2015 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘लिटिल ब्वॉय’ का रीमेक है, जो कि पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित थी।

  1. सलमान खान इस फिल्म में लक्ष्मण सिंह बिष्ट नाम का किरदार निभा रहे हैं। इसमें उनकी समझ थोड़ी कम है, इसलिए लोग उसे ट्यूबलाइट कहकर बुलाते हैं।
  2. सलमान खान ‘बजरंगी भाईजान’ की तरह ही इस फिल्म में एक बार फिर सरहद पार जाते हुए दिखाई देंगे।
  3. कबीर खान ने अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में दी हैं। काबुल एक्सप्रेस, न्यूयार्क ‘एक था टाईगर’, फैंडम और बजरंगी भाईजान दी हैं। कबीर खान की इन फिल्मों में आतंकवाद और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को दर्शाया गया था। लेकिन इस बार वह ‘ट्यूबलाइट’ में 1962 में हुए भारत चीन युद्ध की पृष्ठभूमि को लिया गया।
  4. यह फिल्म दो भाईयों के संबंधों पर बनी फिल्म है। पहाड़ी कस्बे में रहने वाले भाइयों में से एक भरत यानि सोहेल खान युद्ध पर जाता है और लौटकर वापस नहीं आत। इसके बाद फिल्म में कई इंटरेस्टिंग फेक्ट्स आते हैं।
  5. इस फिल्म में काफी आरसो के बाद एक बार फिर से सलमान के साथ शाहरूख खान भी एक छोटे से रोल में नजर आएंगे। वैसे ये दोनों कलाकार आखिरी बार 2002 में फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में साथ नजर आए थे।
  6. इस फिल्म में उनके साथ चाइनीज एक्ट्रेस जू जू रोमांस करते दिखेंगी।
  7. इस फिल्म में सलमान बच्चों के बीच मस्ती करते नजर आएंगे।फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में 10 साल के मातिन रे टांगू भी एक बेहद खास भूमिका निभा रहे हैं।
  8. फोर्ब्‍स मैग्‍जीन में छपे एक लेख के अनुसार उम्‍मीद की जा रही है कि सलमान की यह फिल्‍म भारत में 350 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी।
  9. य‍ह फिल्‍म दुनिया के 50 देशों 9000 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होने वाली है. स्‍क्रीन्‍स के मामले में सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ भारत और दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होगी।

 

LIVE TV