बाजार में जल्द आएगा 10 रुपये के नए नोट , शक्‍तिकांत दास के होंगे हस्ताक्षर…

नई दिल्ली : आने वाले कुछ दिनों में आपके हाथ में 10 रुपये के नए नोट होंगे। जहां इस नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर शक्‍तिकांत दास के हस्‍ताक्षर होंगे।  लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि आरबीआई, महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा।

 

10 रूपये नए नोट

 

 

 

जहां इस पर गवर्नर शक्‍तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। लेकिन इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी (नयी) सीरीज के 10 रुपये के बैंक नोट के समान होगा। जहां यह भी साफ किया है कि पूर्व में जारी 10 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को गौतम खेतान के खिलाफ कार्रवाई करने की दी इजाजत

बात दें की आरबीआई ने 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की थी. महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। लेकिन 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

वहीं नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा. बाकी के सारे फीचर वैसे ही रहेंगे, जो पहले जारी नोटों में हैं। रिजर्व बैंक के मुताबिक 20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।

दरअसल साल 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10  रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं। जहां आरबीआई के आंकड़ों के मुताब‍िक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये के नोटों की संख्या 4.92 अरब थी, जो मार्च 2018 तक 10 अरब हो गई। लेकिन यह चलन में मौजूद कुल नोटों की संख्या का 9.8 फीसदी है।

 

LIVE TV