जानिए सिर्फ मई में अब पांच दिन होगी इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री…

क्या मोदी सरकार ने एक ऐसा कानून बनाया है, जिसके तहत आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है? सुनने में यह बात हैरान करने वाली लगती है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ठीक यही कहते सुनाई दे रहे हैं.

बिक्री

तमाम लोग उनके इस बयान पर नाराज़गी जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने तो इस बयान के लिए राहुल गांधी को आदतन झूठ बोलने वाला बताया हैं.

डिहाइड्रेशन कर सकता है आपको कमज़ोर, बचने के ये रहे उपाय

फेसबुक पेज India Unravelled पर राहुल गांधी को झूठा बताते हुए जब ये वीडियो क्लिप डाली गई, तो उसे देखते ही देखते हजारों लोगों ने शेयर कर दिया. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वार रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी का ये बयान भ्रामक है, क्योंकि उन्होंने एक कानून में संशोधन के लिए विचाराधीन धाराओं को ज्यादा ही सीधे सपाट तरीके के पेश कर दिया, जिससे समझने वाले को धोखा हो सकता है.

लेकिन राहुल गांधी की  बात को सरासर झूठ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि जिस इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 1927 कानून की बात वो कर रहे हैं, उसमें व्यापक बदलाव करने के लिए सचमुच सरकार ने कदम उठाया है और नए प्रावधानों के तहत वन अधिकारियों को गोली चलाने का अधिकार दिए जाने की बात भी कही गई है.

दरअसल राहुल गांधी ने अपने भाषण के आखिरी में आदिवासियों के अधिकारों की बात करते हुए कहते हैं, ‘अब नरेन्द्र मोदी ने एक नया कानून बनाया है. आदिवासियों के लिए एक नया कानून बनाया है, जिसमें एक लाइन लिखी है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी. कानून में लिखा है कि आदिवासियों पर आक्रमण होगा. आपकी जमीन छीनकर जंगल लेते हैं, जल लेते हैं और फिर कहते हैं कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है.

LIVE TV