जानिए एक ऐसा बीच जहां सेल्फी लेने की सजा है मौत , छुपे हैं कई राज़

नई दिल्ली : अमूमन देखा जाता हैं कि लोगों को बीच पर जाना काफी पसंद होता हैं। जहां बीच पर टूरिस्ट काफी संख्या में आते हैं और यहां आकर अपना समय बिताते हैं। बच्चों से लेकर हर कोई यहां काफी मौज मस्ती करता हैं। वहीं आजकल लोगों के बीच सेल्फी का काफी क्रेज है और ऐसे में कोई बीच पर जाकर सेल्फी न ले इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया World में एक बीच ऐसा भी है जहां सेल्फी लेने की सजा मौत हो सकती हैं।

 

सेल्फी

 

थाईलैंड के फुकेट आइलैंड के चर्चित बीच पर अगर कोई टूरिस्ट सेल्फी लेता है तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। दरअसल, इस आइलैंड पर एक एयरपोर्ट है जो काफी व्यस्त रहता है। वहीं यहां से उड़ते विमानों के साथ लोग अक्सर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं।

जानिए सजा नहीं बल्कि उठक-बैठक का है आपके दिमाग से ये खास कनेक्शन

 

ऐसे में थाईलैंड के सुरक्षा अधिकारियों को लगता है कि सेल्फी लेने के कारण उड़ रहे विमान के पायलट का ध्यान भटक सकता है और इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अधिकारियों ने यहां लोगों को सेल्फी लेने से मना किया है।

दरअसल अधिकारियों का कहना है कि जो टूरिस्ट Tourist इस नियम को तोड़ेंगे उन्हें अधिकतम मौत की सजा दी जा सकती है। यहां बीच में एक घेरा बनाया जाएगा, जहां पर सेल्फी लेने से टूरिस्ट को मना किया जाएगा। हालांकि, अभी भी यहां लोग सेल्फी ले रहे हैं जिसकी तस्वीरें पर देखी गई। इसमें देखा जा सकता है कि लोगों के बिल्कुल पास से विमान गुजर रहा है और लोग सेल्फी ले रहे हैं।

 

LIVE TV