जम्मू-कश्मीर पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, दिया 80 हजार करोड़ का तोहफा

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ की राशि को विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कर दिया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू कश्मीर से सम्बंधित विकास कार्यों को मंजूरी दी है. मानव संसाधन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.

विकास के लिए मिले 80 हजार करोड़-

आपको बता दें कि केंद्र शासित होने के बाद अब मोदी सरकार जम्मू कश्मीर पर मेहरबान हो गयी है. सरकार ने बुधवार को ऐलान करते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए 80 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की है.

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में डेरा जमाये हैं केन्द्रीय मंत्री-

जम्मू-कश्मीर में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार के मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं. अभी हाल ही में पियूष गोयल और स्मृति ईरानी समेत कई मंत्रियों ने जम्मू कश्मीर का दौरा करके विकास की जानकारी ली है. दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में इन मंत्रियों से कश्मीर के बारे में फीडबैक लिया.

पिछले साल से इस साल में आया फर्क, भाजपा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को लेकर कोई उत्साल नहीं

अब केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी भी इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. वे यहाँ तीन दिनों तक घूमकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद रेड्डी बुधवार सुबह पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे के लिए श्रीनगर रवाना हुए.

LIVE TV