जम्मू-कश्मीर: त्राल में लंबी मुठभेड़ ने बाद सेना ने मार गिराए 2 आतंकी

आज यानि रविवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में घंटों से आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी थी. आज सेना ने घंटों चली इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में दो आतंकी छिपे हैं. सुबह से ही सुरक्षा कर्मियों ने सर्च अभियान शुरू किया, एक दिन पहले ही सेना ने एक DSP ने दो आतंकियों को पकड़ा था.

जम्मू-कश्मीर

त्राल मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर-

त्राल में चलाये जा रहे सर्च अभियान में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. ये मुठभेड़ रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के त्राल के गुलशनपोरा इलाके में हुई. तलाशी के दौरान आतंकियों ने अचानक सेना पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी.
जो अभी भी जारी है.  शनिवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक आतंकी एक टॉप हिजबुल आतंकवादी नावेद बाबू है, वह शोपियां में ट्रक चालक की हत्या में शामिल था. नावेद बाबू सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए भी जिम्मेदार है.
LIVE TV