सेना प्रमुख ने सैनकों को याद दिलाई कसम, कहा- हम जो कहते हैं वो जरुर करते हैं

जनरल बिपिन रावतहैदराबाद। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को सशस्त्र बलों से सत्यनिष्ठा के उच्चस्तर को बरकरार रखने तथा देश के लोगों का भरोसा नहीं खोने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “सत्यनिष्ठा सैन्य पेशे का आधार है। अगर यह संदेह के घेरे में आ जाए, तो हम अपने समाज का भरोसा खो देंगे। अगर समाज अपने रक्षा बलों पर भरोसा नहीं करता है, तो देश को सेना को काबू में रखना और खुद की सुरक्षा करना मुश्किल हो जाएगा।”

सेना प्रमुख यहां दुंदीगल वायुसेना अकादमी में कंबाइंड ग्रैजुएट परेड को संबोधित कर रहे थे।

जनरल रावत ने वायुसेना अकादमी के 199वें बैच के 120 पायलटों तथा ग्राउंड ड्यूटी ऑफिसरों की सलामी ली, जिनमें 25 महिलाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने अधिकारियों को बढ़ते बाहरी खतरों तथा कुछ राज्यों में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात के मद्देनजर सतर्क रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, “प्रौद्योगिकी ने युद्ध लड़ने के तरीके को बदल दिया है। लेकिन वैश्वीकरण के कारण ये प्रौद्योगिकी केवल हमारे विरोधियों के पास ही नहीं, बल्कि अराजक तत्वों के पास भी पहुंच गई है।”

जनरल रावत ने प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फ्लाइंग ऑफिसर को पदक भी दिए। पायलट पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फ्लाइंग ऑफिसर के.कौशिक को राष्ट्रपति पट्टिका तथा चीफ ऑफ एयर स्टाफ सॉर्ड ऑफ ऑनर मिला।

फ्लाइंग ऑफिसर भूपेंद्र सिंह को नौवहन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति पट्टिका मिली, वहीं फ्लाइंग ऑफिसर बी.लस्या वदना को ग्राउंड ड्यूटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पट्टिका मिली।

परेड की अन्य खूबियों में सांसें रोक देने वाले वायुसेना के हेलीकॉप्टर एयरोबैटिक टीम के सारंग का एयरोबैटिक प्रदर्शन, हॉक एयरोबैटिक टीम के सूर्यकिरण, चेतक हेलीकॉप्टर तथा पीसी7 विमानों का प्रदर्शन शामिल रहा।

LIVE TV